झारखंड मे 15 जनवरी तक स्कूल बंद
झारखण्ड : में जारी ठंड के कहर झारखंड में क्लास एक से पांच तक के सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूल अब 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। पहले शिक्षा मंत्री के आदेश से 8 जनवरी तक के लिए स्कूलों को बंद किया गया था। कल यानी 9 जनवरी से सभी स्कूल खुलने वाले थे। राज्य भर में ठंड के कहर को देखते हुए रांची,हज़ारीबाग सहित कई अन्य जिलों में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आदेश पर 4 जनवरी से 8 जनवरी तक स्कूल बंद रखने से संबंधित अधिसूचना विभाग ने जारी की थी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया गया था. जिसके कारण स्कूल बंद कर दिए गए। 9 जनवरी को स्कूल खोला जाना था। लेकिन सर्दी के सितम को देखते हुए इसमें विभाग ने संशोधन कर दिया है। इसके तहत अब स्कूल 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के सचिव के रवि कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि निजी व सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक का सभी स्कूलों 15 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।