हिमाचल प्रदेश में आसमान से आफत टूटी है

 हिमाचल प्रदेश में आसमान से आफत टूटी है. राज्य के
कई इलाकों में बादल फटने की वजह से तबाही आ गई है. धर्मशाला में
कई गाड़िया बह गईं, घर और दुकान भी गिर गए. शिमला के पास
सड़क बहने से रास्ते बंद हो गए. राज्य में 16 जुलाई तक इसी तरह से
मानसून की बारिश होगी. इस बीच पीएम मोदी ने कहा कि राज्य को
हर संभव मदद दी जा रही है. हिमाचल प्रदेश की स्थिति पर नजर रखी
जा रही है.
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, “हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश
के कारण स्थिति पर नजर रखी जा रही है. अधिकारी राज्य सरकार के
साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हर संभव सहयोग दिया जा रहा है. मैं
प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं."
#Himachalpradesh #Flood #cloudBurst #India #Hindi
#HindiNews #ABPNews

Comments

Popular posts from this blog

बिहार में 12 जुलाई से खुलेंगे