abpnewstv राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक
होने वाले मरीजों में सामने आ रहे है म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस)
रोग को बुधवार को महामारी घोषित कर दिया. राज्य के चिकित्सा व
स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी की. विशेषज्ञों के
अनुसार यह बीमारी कोरोना वायरस से ठीक हुए मधुमेह के रोगियों में
अधिक हो रही है. इस बीमारी में पीड़ित की आंखों की रोशनी जाने के
साथ ही जबड़े तक को निकालने की नौबत आ रही है.
.
#Coronavirus #Rajasthan #ashokgehlot
#BlackFungus #Hindinews #abpnews #abpnewshindi
Comments
Post a Comment