स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक

  स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक की ओर से जारी किए गए

सालाना डेटा से पता चला कि साल 2020 में स्विट्जरलैंड के बैंकों में

भारतीयों और भारतीय कंपनियों का जमा पैसा बढ़कर करीब 2.55

अरब स्विस फ्रैंक यानी 20,700 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है. ये

आंकड़ा पिछले 13 सालों में सबसे ज्यादा है. यह बढ़ोतरी नकद जमा

के तौर पर नहीं बल्कि सिक्योरिटीज, बांड समेत अन्य फाइनेंशियल

प्रोडक्ट्स के जरिए रखी गई होल्डिंग से हुई है.


Comments

Popular posts from this blog

हिमाचल प्रदेश में आसमान से आफत टूटी है

बिहार में 12 जुलाई से खुलेंगे